गुजरात ; मोर्बी ब्रिज में मरने वालों की संख्या 141 तक पहुच गई है । यह एक सस्पेन्शन ब्रिज था ,जो कि लगभग 143 साल पुराना ब्रिज था जांच में यह भी सामने आ रहा है की ब्रिज का फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं लिया गया था । इस घटना में बहुत बड़ी लापरवाही सामने आ रही है ।
oreva group पर लग रहे है लापरवाही के आरोप
oreva group को इस ब्रिज देखरेख का अनुबंध था लेकिन इस कंपनी पर लापरवाही के आरोप मोर्बी municipality द्वारा लगाए जा रहे है उनका कहना है की बिना municipality से पूछे ब्रिज को टुरिज़म के लिए छोड़ दिया गया ।
ब्रिज गिरने के अन्य कारण
अहमदाबाद निवासी विजय गोस्वामी का कहना है की वे भी इस ब्रिज में घूमने गए थे। जब वे आधे ब्रिज तक पहुचे तो उन्होंने देखा की ब्रिज में बहुत से लोग ब्रिज को हिलाने की कोशिस कर रहे थे ,जिस कारण वे आधे से ही वापस आ गए और उनकी जान बच गई ।