प्रश्न . हार्ड और सॉफ्ट न्यूज में क्या अंतर है ?
उत्तर. घटना के तुरंत बाद प्रकाशित होने वाली खबरों को हार्ड न्यूज कहा जाता है I यदि इनके प्रकाशन अथवा प्रशारण में अधिक देर होती है तो इनका महत्व समाप्त हो जाता है I अतः ये न्यूज समाचार पत्र में प्रतिदिन व न्यूज चैनल में घटना के तुरंत बाद दिखाई जाती हैं I जबकि सॉफ्ट न्यूज को यदि हम प्रकाशित अथवा प्रशारित करने में यदि विलंब भी करें तो इनका महत्व समाप्त नहीं होता है I
उदाहरण के लिए यदि किसी शहर में कोरोना वायरस से 10 लोगों की मृत्यु हो जाती है यह एक हार्ड न्यूज है जबकि कोरोना के दौरान लोगों की लाइफ स्टाइल एक सॉफ्ट न्यूज है I